CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। स्वच्छता ही सेवा अभियान और स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में सभी जिलों के नगरी निकायों के वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई कर्मी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, गणमान्य नागरिक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज 1 अक्टूबर से प्रारंभ हुए स्वच्छता पखवाड़ा में भाग लिया। इस अभियान में रायपुर इंस्ट्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (RIMS) के विद्यार्थियों ने भी उत्साह से भाग लिया।कोरबा कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिस तरह घर की साफ-सुथरा रखते हैं, उसी तरह अपने आसपास, कार्यालय को भी रखें ताकि सबकी भागीदारी से हम स्वच्छ कोरिया बना सके।
आम नागरिकों में ली सफाई अभियान में बढ चढ़कर हिस्सा
धानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की और जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता पर अत्यधिक जोर देते थे। वे स्वच्छता को सेवा मानते थे। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से न केवल पूरे पखवाड़े में बल्कि हमेशा अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। प्रधानमंत्री की अपील का पूरे देश में प्रभावी असर हुआ है और लोग स्वस्फूर्त होकर हर वर्ष स्वच्छता अभियान में शामिल होते हैं।महासमुंद जिले में स्वच्छ भारत अभियान
महासमुंद जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगरीय निकायों के वार्डों में सार्वजनिक स्थलों जैसे चौक चौराहा, गलियां, तालाब ,धार्मिक स्थलों और कार्यालय की भी सफाई की गई। इसी तरह सभी जनपद पंचायतों के एक एक ग्राम पंचायत में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत में जन-भागीदारी देते हुए लोगों ने सफाई अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवाओं, स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े स्वच्छता कर्मियों के कार्याे को कलेक्टर ने सराहा और उन्हें अच्छे काम करने के लिए प्रोत्सहित भी किया।Read More: CG NEWS : दिल्ली म भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति के बइठक, दूसर सूचि के हे अगोरा।
Comments (0)