मध्यप्रदेश के इंदौर-पीथमपुर के उद्योगों का माल अब आसानी से गुजरात और मुंबई के बंदरगाह तक पहुंचाया जाएगा। पीथमपुर को राजमार्गों से जोड़ा जाएगा। यह पूरी कवायद सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सुझाव देने के बाद शुरू हुई है। अब पीथमपुर को सीधे अहमदाबाद और मुंबई बंदरगाह से जोड़े जाने के लिए पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसे लेकर अगले कुछ महीनों में एनएचएआई को रूपरेखा बनाकर देना है।
इंदौर-मुंबई और इंदौर-अहमदाबाद के लिए पीथमपुर से लिंक रोड निकाली जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, इंदौर-मुंबई राजमार्ग पर इंदौर-खलघाट सेक्शन का विस्तार करेंगे। ताकि पीथमपुर से निकलने वाले कंटेनर जल्दी बंदरगाह पहुंच सके। बीते दिनों इंदौर-खंडवा राजमार्ग का हवाई निरीक्षण करने के बाद मंत्री गडकरी ने समीक्षा बैठक ली, जिसमें पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर पर जोर दिया। मुंबई-गुजरात के पोर्ट पर माल भेजने के लिए सीधा रास्ता नहीं है। ट्रैफिक अधिक होने से उद्योगों को बंदरगाह तक माल पहुंचने में पांच दिन का समय लगता है। यह उद्योगों के सामने सबसे बड़ी समस्या है।
मध्यप्रदेश में बनेगा पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर, पीथमपुर से सीधे गुजरात-मुंबई बंदरगाह भेजा जाएगा माल।
Comments (0)