केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को भोपाल आएंगे। वह यहां चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। वह कोर ग्रुप के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश में प्रस्तावित दौरे की तैयारी के बारे में भी बातचीत करेंगे। संभावना है कि अमित शाह यहां से रीवा भी जा सकते हैं।
कार्यकर्ताओं को लेकर फीडबैक लेंगे
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संगठन की बैठक लेंगे शाह। एमपी में चुनाव अभियान को धार देंगे शाह। सुबह 11:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे शाह, करीब तीन घंटे रुकेंगे। टिकट बंटवारे के बाद कार्यकर्ताओं को लेकर फीडबैक ले सकते हैं अमित शाह। प्रत्याशियों की अगली सूची को लेकर नामों पर हो सकती है चर्चा। विधानसभा चुनाव के लिए 79 सीटों बीजेपी कर चुकी है प्रत्याशियों की घोषणा।पीएम का रतलाम दौरा
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रतलाम में भी दौरा हो सकता है। संगठन स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभी 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का ग्वालियर में और 5 अक्टूबर को छतरपुर और जबलपुर का दौरा निश्चित हुआ है।Read More: उज्जैन की घटना पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल...
Comments (0)