मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौमस विभाग की मानें तो अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल , शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा और इंदौर संभाग के जिलों के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें- विदिशा, राजगढ़, खंडवा, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर,छिंदवाड़ा सिवनी, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर इन सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा और इंदौर संभाग में भी बारिश की संभावना है। फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहेगा।1 जून से 10 जुलाई तक सामान्य से ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 1 जून से 10 जुलाई तक सामान्य से 13% ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसमें भी पूर्व मध्य प्रदेश में 18% और पश्चिम मध्यप्रदेश में औसत से 8% ज्यादा पानी गिरा है। अगले चार से पांच जिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।Read More: MP में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अफसरों का तबादला, 6 जिलों के कलेक्टर बदले
Comments (0)