एमपी में आगामी विधानसभा से पहले दल-बदल की सियासत जारी है। इसी कड़ी में(Many bjp leaders join) बालाघाट से बीजेपी की पूर्व विधायक अनुभा मुंजारे, हरदा में युवा नेता(Many bjp leaders join) दीपक सारण समेत कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। वहीं, सागर से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के भाई हेमंत लारिया भी कांग्रेस में शामिल हो गए।
हरदा और बालाघाट के नेताओं ने छोड़ी बीजेपी
बालाघाट से अनुभा मुंजारे अपने पुत्र शांतनु मुंजारे के साथ शामिल हुईं। वहीं, हरदा से बीजेपी नेता दीपक सारण अपने साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंचे। सतना से पूर्व मंत्री सईद अहमद फिर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सईद दिग्गी सरकार में मंत्री थे। बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। अब उनकी घर वापसी हुई है।
एमपी के कई बीजेपी नेता कांग्रेस में हुए शामिल
गौरतलब है कि हरदा के दीपक सारण कृषि मंत्री कमल पटेल के करीबी रहे हैं। रविवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अचानक कांग्रेस ज्वॉइन कर उन्होंने मंत्री और बीजेपी को झटका दे दिया। दीपक करीब 15 साल से बीजेपी में थे। मंत्री पटेल की कोर टीम ही बूथ पर बैठने से लेकर चुनाव संचालन की पूरी जिम्मेदारी भी उन्होंने संभाली थी।
इधर कमलनाथ ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है। आज राजीव जी का जन्मदिन है। मैं उन्हें बोर्डिंग स्कूल के दिनों से जानता था। राजीव जी ने उस समय देश को दिशा दिखाई, जब कोई आईटी नहीं समझता था। कम्प्यूटर को लेकर मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियां देश में उन्हीं की वजह से खुली। मुझे खुशी है कि इस शुभ दिन पर आप कांग्रेस में आएं। आप केवल कांग्रेस से नहीं सच्चाई से जुड़े हैं। सच्चाई के प्रति आपकी जो निष्ठा है, वो यहां खींच लाई है और 5 महीनों में इसकी परीक्षा है। आज जो हालात प्रदेश में हैं, उससे हर वर्ग परेशान हैं। बीजेपी के पास के मुंह चलाना ही बचा है।
READ MORE:Election Commission plan: इलेक्शन कमीशन की पहल, स्याही मशीन से, फोटो भी खिंचेगा, पढ़िए पूरी खबर
Comments (0)