रायपुर - casual employee कांग्रेस सरकार ने अपने “जन - घोषणा-पत्र” पर क्रमांक 11 व 30 में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने का वादा पूरा नहीं करने पर प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को सरकार ने छला है। 4 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार वादा खिलाफी नियमितीकरण, पृथक कर्मचारियों की बहाली,अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्ण कालीन करने, आउट सोर्सिंग ,ठेका, सेवा प्रदाता सिस्टम बंद करने एवं कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध 2 अक्टूबर सोमवार को तुता (निमोरा) में अनियमित सत्याग्रह के साथ सीएम हाउस मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में अनियमित कर्मचारी शामिल हुए है।
Read More: CG NEWS : गौठान में 4 गायों की मौत, 6 गाय का इलाज जारी, 227 गायों को दूसरे जगह किया गया शिफ्ट,
Comments (0)