गौरेला पेंड्रा मरवाही। देशभर में शीतलहर का कहर जारी है। घने कोहरे का सितम भी बढ़ गया है। बंगाल की खाड़ी (Bay Bengal) से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते सभी इलाकों के (CG School Closed) मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मौसम के मिजाज में भी बदलाव देखा गया है। 4 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कई इलाके में घने कोहरे (Fog) चपेट में हैं, साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो रही। बदलते मौसम के मिजाज के साथ छत्तीसगढ़ (CG School Closed) में ठंड में इजाफा हुआ है।
7 जनवरी तक बंद रहेगें स्कूल
छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके के ठंड के चलते गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी (CG School Closed) घोषित कर दी गई है। जारी आदेश के मुताबिक सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में 5 से 7 जनवरी 2023 तक छुट्टी घोषित की गई है। यह आदेश प्राथमिक स्कूल से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल तक के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में सर्दी के कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौलम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में कोहरा छाया रहेगा।
Comments (0)