दुनियादारी की समझ नहीं, हर इंसान अंकल जैसे- आखिर 10 साल की बच्ची भला इससे ज्यादा क्या समझती। लेकिन, अंकल जैसे दिखने वाले दरिंदे ने गुना में बच्ची को इस कदर नोंचा कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सर्जरी करते डॉक्टरों की टीम भी सहम गई। उनकी आंखें भी नम हो गई। मासूम के शरीर पर दर्जनभर से ज्यादा नोंचने के निशान और अंदरूनी अंगों में गंभीर घाव मिले। 8 इंच तक गहरे घाव हैं। घाव भी ऐसे कि बिना अमूमन इलाज के समय भावनाओं से दूर रहने वाले डॉक्टर तक अंदर से हिल गए। अनवरत रिसता खून और दर्द से बिलखती मासूम का क्रंदन उन्हें बार-बार झकझोरता रहा। ऑपरेशन थिएटर में पांच सदस्यीय टीम ने डेढ़ घंटे तक मासूम की सर्जरी तो की, लेकिन उनके मुंह से यही निकला कि 25 साल में अनगिनत सर्जरी की, पर ऐसा वहशीपन नहीं देखा।
डॉक्टरों का कहना हैं कि 25 साल में कई सर्जरी की, कई गंभीर मामले देखे, पर बच्ची से हुई यह हैवानियत देख हमारी रूह कांप उठी।
Comments (0)