CG News छत्तीसगढ़ में एक तरफ CGPSC के एग्जाम को लेकर सियासत तेज है वही अब नये घोटाले की चर्चा शुरू हो गयी है। बीजेपी ने संकेत दिए है भाजपा ने संकेत दिये है कि नियुक्ति में जिस तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही है, उसके बाद अगर कोर्ट जाने की नौबत आयी, तो भाजपा कोर्ट भी जायेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने पीएससी घोटाले के साथ साथ व्यापमं घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं के साथ हुए इस चयन घोटाले में अदालत की शरण में जाने की जरूरत पड़ी तो निश्चित रूप से अदालत जाएंगे। इधर पुलिस ने ऐसे किसी भी गड़बड़ी से इंकार किया है।
संजय श्रीवास्तव ने कहा, कोयले से लेकर शराब तक घोटाले
भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोयले से लेकर शराब तक, रेत से लेकर अनाज तक घोटाले पर घोटाले करने वाली भूपेश बघेल सरकार ने भर्ती घोटाला करके साबित कर दिया है कि यह सरकार केवल भ्रष्टाचार ही कर रही है। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में जिस तरह से मुख्य परीक्षा के लिए अपात्र लोगों को क्वालीफाई किया गया और पात्र परीक्षार्थियों को सूची से बाहर कर दिया गया, अंतिम रैंक वाली अभ्यर्थी को बेहतर रैंक देकर क्वालीफाई किया गया,
पुलिस भर्ती को लेकर गड़बड़ी की आशंका से इंकार
एसआई भर्ती मेंस परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए समाचार प्रकाशित किया है, एवं उसके पश्चात सोशल मीडिया में भी कुछ आशंकाएँ वायरल हो रही हैं। स्पष्ट किया जाता है कि भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है। उम्मीदवार विजेता केसरवानी के हाई कोर्ट प्रकरण की वजह से उनके मेरिट क्रम को ग़लत समझते हुए समाचार प्रकाशित हुआ है। साथ ही आरक्षण प्रक्रिया की वजह से होने वाले स्वाभाविक क्रम को भी ग़लत समझते हुए समाचार प्रकाशित हुआ है। इसके संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट की जा चुकी है। अतः प्रक्रिया में भाग ले रहे उम्मीदवार ऐसी खबर से प्रभावित ना हों और परीक्षा के अगले चरण में बिना किसी शंका के भाग लें।
2000 Rupees Note चलन से बाहर हुआ ₹2000 का नोट, अगर आपके पास भी पड़े हैं तो जानें आगे क्या करे..https://ind24.tv/2000-rupees-note/
Comments (0)