आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं। केंद्र सरकार जनता को लगातार कोई न कोई सौगात दे रही है। कल यानि की 10 मार्च का दिन मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें कि पीएम मोदी कल ग्वालियर एयर टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे। ये एयरपोर्ट 500 करोड़ रुपए की लागत के साथ तैयार किया गया है।
एयरपोर्ट इंटरनेशनल लुक में नजर आ रहा
बता दें कि कल यानि की 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। ये एयरपोर्ट इंटरनेशनल लुक में नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित करने का भी प्लान है। ये एयरपोर्ट 180 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है। लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा सीएम मोहन यादव, राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे।
25 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान
इस एयरपोर्ट को हेरिटेज लुक में तैयार किया किया गया है। इसमें संस्कृति और ग्वालियर के प्राचीन इतिहास का एक पूरा हिस्सा भी शामिल होगा। बता दें कि एयरपोर्ट मैनेजमेंट करीब 25 हजार लोगों के शामिल होने के अनुमान के हिसाब से लोकार्पण की तैयारी में जुटा हुआ है। इस एयरपोर्ट का निर्माण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की निगरानी में हुआ है। इस एयरपोर्ट में इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिलेगा।
एयरपोर्ट से बड़े विमान उड़ान भर सकेंगे
बता दें कि इस एयरपोर्ट से बड़े विमान उड़ान भर सकेंगे। इस एयरपोर्ट में एयरोब्रिज भी बनाए गए हैं। इस एयरोब्रिज के द्वारा यात्री सीधा विमान में जा सकेंगे, इस समय ग्वालियर से दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद और अयोध्या फ्लाइट जाती है। बता दें कि कहा जा रहा है कि आने वाले समय में ग्वालियर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट का भी संचालन किया जाएगा.
Comments (0)