Indian Airforce 20 मई 2023। मिग-21 से जुड़ी बड़ी खबर है। इंडियन एयरफोर्स ने मिग 21 विमान के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है। ये फैसला इंडियन एयरफोर्स ने उड़ान के दौरान लगातार हादसे का शिकार हो रहे मिग 21 विमान की वजह से लिया गया है। अभी हाल भी में राजस्थान में एक मिग 21 विमान क्रैश हो गया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि स्थायी तौर पर ये रोक अभी नहीं लगाई गई है।
अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि हादसे की वजहों का पता लगने तक मिग विमान उड़ान नहीं भरेंगे। फिलहाल एयरफोर्स में मिग-21 की 3 स्क्वाड्रन हैं। हर स्क्वाड्रन में 16 से 18 एयरक्राफ्ट होते हैं। इस हिसाब से लगभग 50 मिग-21 सर्विस में हैं।मिग-21 सिंगल इंजन और सिंगल सीट वाला मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट है। इसे 1963 में इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट(aircraft ) के तौर पर इंडियन एयरफोर्स(indian airforce ) में शामिल किया गया था।
1960 के दशक से एयरफोर्स में शामिल होने के बाद मिग-21 के अब तक 400 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। इसके क्रैश रेकॉर्ड को देखते हुए इसे फ्लाइंग कॉफिन यानी उड़ता ताबूत नाम दिया गया। एक जमाने में ये दुनिया के सबसे ताकतवर फाइटर प्लेन में शामिल था। इसकी तेज रफ्तार और मारक क्षमता के आगे अमेरिका जैसे देश भी डरते थे। ये इकलौता ऐसा फाइटर जैट है, जिसे दुनियाभर के 60 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल किया गया है। अब तक इस लड़ाकू विमान की 11496 यूनिट्स का निर्माण किया जा चुका है
एक स्क्वाड्रन में करीब 18 विमान होते हैं। MIG-21 को 1960 के दशक में IAF में शामिल किया गया था और फाइटर के 800 वेरिएंट सेवा में हैं। अब ये चरणबद्ध रूप से समाप्त होने के कगार पर हैं। भारत में सभी मिग-21 को 2025 की शुरुआत में चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा। मिग-21 की दुर्घटना दर हाल के दिनों में चिंता का कारण रही है क्योंकि उनमें से कई दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं।
Election 2024: कांग्रेस नेता रंजीता रंजन का बीजेपी पर वार कहा- ‘बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू…’https://ind24.tv/election-2024-congress-leader-ranjita-ranjans-attack-on-bjp-said-the-countdown-of-bjp-government-has-started/
Comments (0)