CG News रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां मंत्री सिंहदेव सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अध्ययन करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहमती दी है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रलिया में स्काईडाइविंग का भरपूर आनंद किया। मंत्री सिंहदेव ने अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर विडियो शेयर किया है।
मंत्री टी एस सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में किया स्काई डाइविंग
दरअसल, इन दिनों स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विदेश के हेल्थ स्कीम को समझने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं. ये दौरा 10 दिन का है. इसी बीच सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग (sky diving) किया है. इसका वीडियो ट्विटर पर उन्होंने शेयर किया है और लिखा है कि मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर मिला. यह उत्साहजनक, साहसिक कार्य और बेहद सुखद अहसास है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ स्कीम को समझने के लिए है विदेश दौरा
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव आधिकारिक दौरे में ऑस्ट्रेलिया गए है. जाने से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट में अपने दौरे को लेकर कहा था कि ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल भारत से तीन गुना है और छत्तीसगढ़ से तो 20 गुना बड़ा है.लेकिन आबादी के मामले में करीब करीब समान है. वहां का सिस्टम क्या है? प्रारंभिक जानकारी है कि वहां 2 फीसदी टैक्स और फिर सेस लगाया जाता है. इसी टैक्स से लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराते है.तो उनका सिस्टम कैसा है और चलता कैसा है.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा
आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं थी। मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर था, और यह वास्तव में एक असाधारण साहसिक कार्य था। यह एक प्राणपोषक और बेहद सुखद अनुभव था।
बता दें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया की सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अध्ययन करेंगे। इस यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ऑस्ट्रेलिया के संबंधित अधिकारियों और योजना से जुड़े बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करने वाले हैं। साथ ही वहां के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से भी सिंहदेव बातचीत करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदायों के लोगों से भी सिहंदेव की मुलाकात होगी।
Bharose Ka Sammelan : CM भूपेश पाटन विधानसभा के क्षेत्रवासियों को देंगे कई सौगात..https://ind24.tv/bharose-ka-sammelan-cm-bhupesh-patan-will-give-many-gifts-to-the-residents-of-the-assembly/
Comments (0)