भोपाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर से अपने पुराने दोस्त राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी पर भारत के राजा-महाराजाओं को धमकाकर और रिश्वत देकर फायदा उठाने का आरोप लगाया है। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई पूर्व शाही परिवारों के वंशजों ने उनकी आलोचना की है। सिंधिया ने राहुल पर भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी न होने का आरोप लगाया। वहीं, कांग्रेस ने सिंधिया पर पलटवार करते हुए उन्हें बीजेपी के प्रति वफादारी साबित करने वाला बताया।
राहुल गांधी के लेख पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें खरी खरी सुना दी है। साथ ही कहा है कि उन्हें हिस्ट्री का पता नहीं है। उन्हें भारत के असली नायकों की पहचान नहीं है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के रिएक्शन पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी वफादारी साबित कर रहे हैं।
Comments (0)