मध्यप्रदेश में चल रही लाडली लक्ष्मी योजना एवं हाल ही में शुरु की गई लाडली बहना योजना के बाद अब लोग लाडला भैया योजना आरम्भ करने की निरंतर मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि, इसका राग कांग्रेस द्वारा कांग्रेस छोड़ा गया है। दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को इसको लेकर एक चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें बताया गया है कि, लाड़ली बहना योजना की कर्ज पर लाड़ला भैया योजना का ऐलान किया जाए। जिससे सभी भाईयों को पर्याप्त लाभ मिल सके।
कांग्रेस नेता मुकेश राठौर ने कमलनाथ को लिखा पत्र
आपको बता दें कि, ये पत्र जबलपुर के कांग्रेस नेता एवं पार्षद मुकेश राठौर द्वारा लिखा गया है। कांग्रेस नेता ने पीसीसी चीफ कमलनाथ एवं कांग्रेस के राज्यसय़भा सांसद दिग्विजय सिंह को ये चिट्ठी सौंपी है। पत्र को लेने के बाद कमलनाथ ने आश्वासन देते हुए ये कहा है कि, इस बात को घोषणा पत्र की समिति में रखा जाएगा। इस पर क्या बेहतर किया जा सकता है, उस पर फैसला लिया जाएगा तथा काम भी किया जाएगा।
लाडला भैया योजना बनाई जाए
आपको बता दे कि, इस चिठ्ठी में लिखा है कि, जिस तरह से आपने लाडली बहन योजना में कमलनाथ जी की राज्य में पुनः सरकार बनने पर 1500 रुपए प्रत्येक बहनों को दिया जाएगा। इसी तरह से पीसीसी चीफ कमलनाथ जी की पुनः सरकार बनने पर लाडला भैया योजना को भी लाडली बहन योजना के सम्मान 1500 रूपए दिया जाएगा। इसी तरह भाई-बहन को एक साथ सम्मान दिया जाएगा। यह निवेदन से आपके द्वारा घोषणा। इस बात से युग वर्ग भी
प्रोत्साहित होगा।
ये चुनावी बातें हैं, इसमें कोई दम नहीं है
वहीं इस पत्र के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभात साहू कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि, इससे पहले कांग्रेस ऐसी कोई भी योजना लेकर क्यों नहीं आई। चुनाव पास में आने से पहले अब ये नई नई योजना ला रही हैं। ये चुनावी बातें हैं, इसमें कोई दम नहीं है।
written By- DURGESH VISHWAKARMA
Comments (0)