CG News रायपुर। राजधानी के डी डी नगर थाना इलाके में बीती रात बदमाश ने पान ठेले वाले की पिटाई कर दी। यही नहीं बदमाश ने दूकानदार को दुकान से बाहर निकला और जमीन में पटक-पटककर पीटा। यह पूरा घटना सिगरेट के पैसे को लेकर हुआ है। पिटाई से पीड़ित व्यक्ति घायल हो गया है। उसके सर में टांके लगे हुए है। पीड़ित व्यक्ति ने थाने में बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं घटना के बाद घायल को एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया गया है। उसे 7-8 टांके लगे हैं। इसके अलावा पुलिस से भी मामले की शिकायत की है। बताया ये भी गया है कि घटना के बाद से दुकानदार के गल्ले में रखे 7 हजार कैश और सोने की चेन गायब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।रेडिएंट हॉस्पिटल के बाजू में भुवनेश्वर साहू(45) की चाय और डेली नीड्स की दुकान है।
गुरुवार रात 2 युवक बाइक से उसकी शॉप पहुंचे थे। यहां उन्होंने भुवनेश्वर साहू से सिगरेट मांगा। इस पर दुकानदार ने उन्हें सिगरेट दे दिया। मगर रेट को लेकर बदमाश उससे विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपि ने पत्थर से पहले दुकानदार के सिर पर मारा। इसके बाद उसे दुकान से बाहर निकाल लिया। फिर जमीन पर पटक-पटककर पीटने लग गए। मारपीट के बाद आरोपी वहां से भाग निकले हैं।
jashpur News : इलेक्ट्रोनिक की दुकान में भीषण आग|आग की चपेट में आई कई और दुकान..https://ind24.tv/jashpur-news-fierce-fire-in-electronics-shop-many-more-shops-gutted-in-the-fire/
Comments (0)