रायपुर के वीआईपी रोड पर ग्रैंड इंपिरिया होटल के पास निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इससे दो मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 6 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।
6 मजदूर घायल, 2 की मौत
घटना शनिवार दोपहर सवा तीन बजे हुई जब आठवीं मंजिल पर ढलाई के दौरान करीब दो हजार वर्गफीट की छत गिर गई। इससे वहां काम कर रहे नौ मजदूर नीचे गिर गए। मलबे में कुछ और मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मलबा हटाने के काम में लगी हुई है।
आठवीं मंजिल पर एक बिल्डिंग को दूसरी बिल्डिंग से जोड़ने के लिए छत की ढलाई का काम चल रहा था। दोपहर के समय इसी छत का एक हिस्सा गिर गया। इसके साथ ही सेंट्रिंग प्लेट और लोहे का स्टैंड भी गिर गया।
ऊपर और नीचे काम कर रहे नौ मजदूर नीचे गिरकर मलबे में दब गए।
तेज आवाज से मची भगदड़
मजदूरों ने बताया कि वे पास में ही टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे, तभी तेज आवाज सुनकर थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई। इधर-उधर सभी लोग उधर भागने लगे। फिर पता चला कि ढलाई की जा रही छत के गिरने से मजदूर भी गिरकर मलबे में दब गए हैं।
Comments (0)