मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तेंदुआ कुएं में गिर गया। गांव में एक खेत में बने कुएं में यह तेंदुआ फंसा हुआ था जब ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा तो इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। वन विभाग की टीम ने रेंजर अर्पित मेराल के नेतृत्व में तेंदुए का रेस्क्यू किया और कुएं से तेंदुए को निकाल लिया है। पनपथा बफर परिक्षेत्र के बगदरा गांव में खेत में तेंदुआ गिर गया था। वन विभाग की टीम ने कुएं के आसपास पहले सुरक्षा घेरा बनाया उसके बाद कुएं में सीढी और रस्सी और खाट डालकर तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला कुएं से बाहर निकलते ही तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया।
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तेंदुआ कुएं में गिर गया। गांव में एक खेत में बने कुएं में यह तेंदुआ फंसा हुआ था
Comments (0)