एमपीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन खत्म हो गया है। छात्रों के एक डेलीगेशन ने सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जायज मांगों को लेकर तुरंत निराकरण का आश्वासन दिया।
छात्रों के डेलीगेशन ने CM डॉ मोहन यादव से की मुलाकात
पिछले चार दिनों से इंदौर स्थित एमपीपीएससी दफ्तर के बाहर दिन रात आंदोलन पर डटे छात्र-छात्राओं का एक डेलीगेशन सीएम हाउस पहुंचा। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। सीएम ने सभी जायज मांगों को लेकर तुरंत निराकरण का आश्वासन दिया।
इंदौर स्थित एमपीपीएससी के अभ्यर्थी अलग-अलग मांगों को लेकर बुधवार (18 दिसंबर) से प्रदर्शन कर रहे हैं। एमपीपीएससी और अभ्यर्थियों के बीच बातचीत हुई, लेकिन यह बातचीत बेनतीजा रही। MPPSC ने अभ्यर्थियों की मांगें मानने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी।
इन मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि 2019 की मुख्य परीक्षा की कॉपियां दिखाई जाएं और मार्कशीट जारी की जाए। इसके अलावा MPPSC 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो। 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए। 87/13 फॉर्मूला खत्म करके सभी परिणाम 100 प्रतिशत पर जारी किए जाएं।
Comments (0)