बीते दिनों चुनाव न लड़ने पर यशोधरा राजेश सिंधिया ने पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा था कि, चार बार कोविड होने के बाद चुनाव न लड़ने की वजह है मेरा खराब स्वास्थ्य…चुनाव न लड़ने के लिए जो पत्र मैंने लिखा था वह मैंने अगस्त में लिखा था पर सर्कुलेट अभी हो रहा है। अगर स्वास्थ्य ठीक रहा तो क्या आगे के चुनाव में रहेगी सक्रिय?… मुझे नहीं लगता कि मैं आगे भी चुनाव में अभी सक्रिय रहूंगी।
बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट में 79 उम्मीदवारों का एलान किया
गौरतलब है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट में 79 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इन दोनों लिस्ट में यशोधरा का नाम शामिल नहीं था। ऐसी चर्चा है कि उनकी जगह उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में पार्टी उतार सकती है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।यशोधरा राजे सिंधिया 1998 से जीत रही
मध्य प्रदेश की शिवपुरी सीट से यशोधरा राजे सिंधिया 1998 से जीत रही हैं। वो दो बार ग्वालियर से सांसद भी रही हैं। फिलहाल वो मध्य प्रदेश की सरकार में स्पोर्ट्स, टेकनिकल एजुकेशन, स्किल डेवेलपमेंट एंड एमप्लॉयमेंट मिनिस्टर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उनके चुनाव नहीं लड़ने की बात से उनके समर्थक चौंक गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यशोधरा राजे ने अपने समर्थकों से इसको लेकर बात भी की।Read More: नहीं थम रहे विरोध के स्वर, बीजेपी प्रत्याशी का विरोध कर रहे पार्टी के ही कार्यकर्ता
Comments (0)