MP NEWS - कर्नाटक में आज दोपहर 12.30 बजे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार पद और गोपनीयता की ( MP NEWS ) शपथ लेंगे। आज के शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गजों का जमावाड़ लगने वाला है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीसीसी कमलनाथ आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे।
इस समारोह में विपक्ष के प्रमुख नेता भी शामिल होने वाले हैं
बता दें कि इस समारोह में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इस समारोह में विपक्ष के प्रमुख नेता भी शामिल होने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कुल तीन मंच बनाए गए हैं। साथ ही कार्यक्रम स्थल के भीतर और आस-पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक में नई सरकार इन गारंटियों को लागू करने के लिए कदम उठा सकती है।
- सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली।
- हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता।
- गरीबी रेखा से नीचे के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल।
- बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपए।
- बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपए (युवा निधि)
- सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा।
शपथ ग्रहण समारोह में बोले Farooq Abdullah
कर्नाटक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “आज कर्नाटक के लिए और देश के लिए बड़ा दिन है। यह नफरत के ऊपर मोहब्बत की जीत है। पूरा देश इसे देख रहा है। मैं आशा करता हूं कि इस सरकार ने कर्नाटक की जनता के लिए जो भी वादे किए हैं वे उसे पूरा करेंगे।”
ये भी पढ़े- 2000 Rupee Note 2000 की नोटबंदी पर राजनीति गरमायी.. मरकाम बोले- मोदी सरकार की असफलता का प्रमाण..
Comments (0)