CG NEWS : छत्तीसगढ़। चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने पर भरतपुर सोनहट की बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ सोनहत थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, सोनहत थाने में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर निर्वाचन आयोग अब तक रेणुका सिंह को तीन नोटिस जारी किये थे जिसका रेणुका सिंह ने नहीं दिया।
बता दें, निर्वाचन आयोग अब तक रेणुका सिंह को तीन नोटिस जारी कर चुका है, जिसमें एक भी नोटिस का जवाब रेणुका सिंह ने नहीं दिया है। इससे पहले रेणुका को एक बयान के चलते वोटिस दिया गया था, जिसमें वो कहती नजर आई थी कि ‘मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं’।
MP/CG
Comments (0)