सागर, मप्र के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के सामने पूर्व गृह मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने भरी मीटिंग में सागर पुलिस पर आरोप लगा दिया है। सिंह ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकालकर दबाव बना रही है। डेप्युटी सीएम बोले यह गंभीर मामला है, इसकी जांच कराएंगे।
पूर्व गृह मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह ने पुलिस ने पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का सागर पुलिस सीडीआर निकालकर दबाव बना रही है। उन्होंने यह बात डेप्युटी सीएम राजेंद्र शुक्ला के सामने रखी है। इस पर सागर एसपी ने सफाई दी तो भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे मत बताइए, मैं गृह मंत्री रहा हूं।
Comments (0)