मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को राजधानी भोपाल में 'युवा शक्ति मिशन' की शुरुआत की, जिसके तहत अब प्रदेश के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में हर युवा का हेल्थ रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसका उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ युवाओं की शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।
'उमंग शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस' कार्यक्रम का शुभारंभ इस मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने 'उमंग शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस' कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि मध्यप्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। इस परीक्षण के आधार पर प्रत्येक छात्र का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट तैयार किया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मिलकर संचालित करेंगे, जिससे युवाओं की समग्र भलाई सुनिश्चित की जा सके।
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम उठाया है।
Comments (0)