CG NEWS : मोदी सरनेम को लेकर पूरे देश में बबाल मचा हुआ है। इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है जिस पर दोनों प्रमुख पार्टियों ने जमकर प्रक्रियाएं दी है। इस कड़ी में मंगलवार को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने पदयात्रा शुरू की है। इस यात्रा को जन सत्याग्रह पदयात्रा नाम दिया गया है। ये प्रदर्शन राजधानी रायपुर में किया जा रहा है।
इस यात्रा में रोजाना चलेंगे 10 KM:
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव लोकेश वशिष्ट ने तेलीबांधा थाना से पदयात्रा की शुरुआत की। बताया जा रहा है कि, युवा कांग्रेस की इस जन सत्याग्रह पदयात्रा के दौरान युवा कांग्रेसी रोजाना 10 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे। इस यात्रा का समापन माना बस्ती में होगा। कांग्रेसी नेता लोकेश वशिष्ट ने बताया है कि, गुजरात में मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी के ऊपर जिस तरह से निर्णय आया है, उसके खिलाफ आज युवा कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ रहा हैं।हर नागरिक हो सकता है इसमें शामिल।
उन्होंने कहा कि हम किसी प्रकार की भीड़ के साथ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। जहां-जहां से यह यात्रा गुजरेगी वहां अगर किसी को इस विरोध का समर्थन करने के लिए आगे आना है तो उसका हम स्वागत करेंगे। नहीं तो हम जितने है उतने ही इस विरोध प्रदर्शन को जारी रखेंगे। इस यात्रा में किसी को जबरदस्ती या पैसे देकर भीड़ इकट्ठी नहीं की जाएगी। पूरे देश में हमारे नेता राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है, छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस लगातार केन्द्र की मोदी सरकार का विरोध करेंगी।Read More: धर्मांतरण और लव जिहाद का खेल ? लव जिहाद और मतांतरण के विरोध में गरियाबंद आज बंद
Comments (0)