मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश के खंडवा जिले में पहुंचे, जहां पहले वे मूंदी नगर स्थित मांधाता विधायक नारायण पटेल के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। जिसके बाद वे खंडवा विधायक कंचन तनवे के निवास पर भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा दिल्ली के सिंहासन पर बैठाने की रणनीति बताया। वहीं शनिवार सुबह भोपाल स्थित वल्लभ भवन में लगी आग को लेकर उनके पास ज्यादा जानकारी नहीं होने की बात भी कही। बता दें कि शनिवार सुबह ही कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व विधायक संजय शुक्ला सहित कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है।
मीडिया से चर्चा करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा दिल्ली के सिंहासन पर बैठाने की रणनीति बताया।
Comments (0)