हिंदू धर्म में कुंभ मेले को बहुत ही खास माना जाता है। कुंभ मेले का आयोजन सिर्फ प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ही होता है। इस साल 13 जनवरी से यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। इस दौरान यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ मेले में देश के कौने-कौने से श्रद्धालु आएंगे। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार लगभग हर राज्य से स्पेशल ट्रेन, बस और फ्लाइट की सेवा शुरू कर रही है। इसी क्रम में एलायंस एयर कंपनी एमपी के इंदौर से प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट शुरू करने जा रही है।
फ्लाइट 11 जनवरी से संचालित होगी
इंदौर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। यह फ्लाइट 11 जनवरी से संचालित होगी इसका संचालन एलायंस एयर कंपनी करेगी। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, एलायंस एयर की फ्लाइट नंबर 9I342 हर शनिवार को इंदौर से शाम 8.05 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होकर रात 10.05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, प्रयागराज से हर सोमवार को फ्लाइट संख्या 9I340 शाम 7.40 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
बुकिंग शुरू
बताते चले कि इंदौर से प्रयागराज के लिए पहले भी फ्लाइट का संचालन होता था. जिसका संचालन विंटर शेड्यूल में बंद हो गया था। वहीं, महाकुंभ मेले को देखते हुए इसका संचालन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। एलायंस एयर कंपनी ने तीन कैटेगरी में इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू की है। पहली कैटेगरी सुपर सेवर की है। जिसका किराया 4 हजार 724 रुपए है। इसके बाद दूसरी वैल्यू कैटेगरी है। जिसका किराया 12 हजार 074 रुपए है। वहीं, तीसरी कैटेगरी फ्लैक्सिबल है। जिसका किराया 20 हजार 999 रुपए है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस फ्लाइट का संचालन एटीआर-72 से करेगी। इसमें बैठने की क्षमता 48 से 78 सीटों तक होती है।
Comments (0)