राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी कई रहवासी क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को भोपाल शहर और इसके आसपास के करीब 30 क्षेत्रों में 1 से लेकर 6 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार इन इलाकों में कंपनी के कर्मचारी मेंटेनेंस का कार्य करेंगे, इसके कारण पावर सप्लाई बंद रखी जाएगी।
शनिवार को शहर के 30 क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के चलते 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। नागार्जुन, करोंद, बैरसिया रोड, पंचवटी, सेमरी समेत कई इलाके प्रभावित रहेंगे। सुख सागर फेस-3 में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
Comments (0)