मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल जल कलश यात्रा का शुभारंभ, मां नर्मदा के जल को कलश में प्रवाहित कर किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री, मंत्री समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
केन -बेतवा लिंक परियोजना एवं पार्वती-कालीसिंध-लिंक परियोजना से 17 जिलों के लाभान्वित 3,614 गावों में कलश यात्रा पहुंचेगी, गाँवों में 11 मार्च से 13 मार्च तक जल जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती -कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के 17 जिलों के संभावित 3614 लाभान्वित गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ किया।
Comments (0)