लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे शुरू हो गए है। इसी के चलते कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुचेंगे। यहां छिंदवाड़ा लोकसभा की 7 विधानसभा में से 6 विधानसभा अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव, सौसर, पांढुर्णा में बैठक कर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। कैलाश विजयवर्गीय बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा
बता दें कि, चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। तो वहीं मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होना है। बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की तारीखों की शनिवार को घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी पूरी तरह से प्रभावशील हो गई है, जिसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। राजन ने बताया कि प्रदेश में 4 चरणों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई और चौथे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया 13 मई को सम्पन्न होगी। सभी चरणों की मतगणना के परिणाम एक साथ 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।
Comments (0)