CG NEWS : रायगढ़। रायगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज से बहुत ही शर्मनाक वाकया सामने आया है। यहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा मरीजों को प्रवेश कराने के लिए उनके परिजनों से रुपयों की वसूली की जा रही थी। यह मामला प्रकाश में आने पर तीन सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया। सोशल मीडिया पर सिक्युरिटी गार्डों द्वारा रूपए लेते वीडियो वायरल हुआ था। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मामला संज्ञान में आते ही, घटना में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन और सुपरिटेंडेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को निर्देशित किया था।
दरअसल सारंगढ़ से डिलीवरी के लिए एक महिला अपने पति और परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ पहुंची थी। जहां गेट पर तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड्स ने महिला के परिजनों से गेट पास बनाने के नाम पर अवैध रूप से 100-100 रुपए की मांग की। इसके बाद एक दूसरी महिला, किसी मरीज को देखने के लिए आई थी। यहां भी गार्ड ने महिला से तू-तड़ाक, अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया। महिला ने इसका विरोध किया, तब भी ये नहीं माने। ऐसे में महिला अपमान का घूंट सहते हुए बैंरग लौट गई। इस तरह के नजारे को देख रहे शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इससे अस्पताल प्रबंधन तथा प्रशासनिक स्तर पर हलचल मच गई।
MP/CG
Comments (0)