एमपी के इंदौर शहर में राऊ ब्रिज से ट्रैफिक शुरू हो गया। जनप्रतिनिधियों और एनएचएआइ के अफसरों की मौजूदगी में एक लेन से ट्रैफिक शुरू हुआ। अब 1 लाख वाहनों की सुगमता से आवाजाही हो सकेगी। 7 दिन बाद दूसरी लेन शुरू होगी। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया, राऊ सर्कल पर वाहनों का दबाव अधिक होता है। सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने ब्रिज का फीता काटा। सांसद लालवानी ने बताया, ब्रिज की भुजा महाराष्ट्र से इंदौर की ओर आने वाले वाहनों के लिए खोली गई है। यह 1.2 किमी लंबा है और इसे 43 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
NHAI: 43 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया शुरु हो गया है।
Comments (0)