CD case: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के RSS और बीजेपी नेताओं की अश्लील CD होने के दावे पर मध्य प्रदेश में सियासत गर्म है। अब इस मामले में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की भी एंट्री हो गई है। एंट्री करते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जल्द उनके काले कारनामों का खुलासा करने की बात कही है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को करारा जवाब देकर कहा है कि बहुत जल्द वह नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के काले कारनामो को उजागर करने वाली हैं
जवाब देने के लिए मैं तैयार हूं
साध्वी प्रभा सिंह ठाकुर ने कहा, RSS के विरुद्व बोलने वालों को जवाब देने के लिए मैं तैयार हूं। गोविंद सिंह इंतजार करिए.. आपका काला इतिहास, आपके समक्ष नहीं पूरे प्रदेश और देश के समक्ष आने वाला है। अब आप अपने आप को संभालो। मैं सिर्फ बोलने के लिए नहीं बल्कि तैयारी कर रही हूं। मैं सिर्फ कुछ समय की प्रतीक्षा कर रही हूं। लहार के गोविंद सिंह जी भी है और लहार की मैं भी हूं। मेरे पिताजी बड़े है। यह लोग कब आए मुझे मालूम हैं। तब से लेकर अब तक कि मैंने अगर उनकी कुंडली निकाल दी तो वो कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि कहीं रहने लायक नहीं बचेंगे। गोविंद सिंह जी सावधान हो जाए। मैं कुछ समय की प्रतीक्षा कर रही हूं। मैं पूरे तरीके से जल्द खुलासा करुंगी।
RSS और बीजेपी नेताओं की अश्लील CD है
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि उनके पास RSS और बीजेपी नेताओं की अश्लील CD है। इसके बाद से मध्य प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी सीडी को सार्वजनिक करने का चैलेंज दिया था, उनके चैलेंज को स्वीकारते हुए गोविंद सिंह ने उनको सीडी देखने के लिए अपने घर आमंत्रित किया था। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पलटवार कर चुके हैं।
लोगों की हत्या में विश्वास रखती हैं
बता दें कि दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने साध्वी प्रज्ञा के बयानबाजो को लेकर बातचीत की है जिसमें उन्होंने प्रज्ञा की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह तो लोगों की हत्या में विश्वास रखती हैं मैं उन्हें चुनौती देता हूं उन्हें मेरे खिलाफ जो करना हो कर ले कुछ अनर्गल करने पर मैं भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा लूंगा।
Comments (0)