खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर किया।
संबोधन में पीएम मोदी ने इसे 100 साल के रेलवे के इतिहास का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा कि हमने रेल को अलग बजट से निकालकर भारत सरकार के बजट में डाल दिया। इससे रेलवे को विकास के लिए अधिक राशि मिलने लगी।
रेलवे का होगा कायाकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 700 से ज़्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हैं। विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे का ऐसा कायाकल्प होगा कि लोग देखेंगे।
इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश को 3 वंदे भारत ट्रेन की सुविधा प्रदान कर चुके हैं। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए। पीएम मोदी ने वीसी के माध्यम से विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया।
Comments (0)