मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बसपा भी पूरा जोर लगा रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इस बार बसपा ने अलग-अलग जोन की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
बसपा की दूसरी लिस्ट
1- जबलपुर पूर्व से बालकिशन चौधरी
2- अमरपाटन से छंगेलाल कोल
3- भिंड से रक्षपाल सिंह
4- बैरसिया से विश्राम सिंह बौद्ध
5- सीहोर से कमलेश दोहरे
6- सोनकच्छ से एसएस मालवीय
7- घटिया से जीवन सिंह देवड़ा
8- गुन्नौर से देवीदीन आशु
9-चंदला से डीडी अहिरवार को उम्मीदवार घोषित किया है
Comments (0)