भोपालवासियों के लिए आज खुशी की खबर है। बता दें कि आज 23 मई से भोपाल से डायरेक्ट गोवा जाने की फ्लाइट की सेवा शुरू की जा रही है। ये फ्लाइट भोपाल से गोवा के लिए पहली बार शुरू हो रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन पहली बार शुरू हो रहे फ्लाइट का वाटर कैनन सैलूट देकर स्वागत करेंगे। इंडिगो की यह फ्लाइट 180 सीटर एयरबस के द्वारा संचालित होगी।
भोपाल से अब यात्री 3 दिन गोवा के लिए उड़ान भर सकेंगे। क्योंकि आज से सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट चलेगी। इंडिगो की 180 सीटर फ्लाइट एयरबस भोपाल से गोवा रूट पर संचालित होगी। इसका शुरुआती किराया 4 हजार 88 रुपए तय किया गया है।
भोपालवासियों के लिए आज खुशी की खबर है। बता दें कि आज 23 मई से भोपाल से डायरेक्ट गोवा जाने की फ्लाइट की सेवा शुरू की जा रही है। ये फ्लाइट भोपाल से
Comments (0)