भोपाल, मध्य प्रदेश में एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रशासन ने लगभग 500 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई द्वारा इन कॉलेजों की जांच की गई थी। लंबे समय तक चली इस जांच में केवल 200 कॉलेजों को ही संचालन के योग्य पाया गया है। जिसके बाद यह फैसला लिया जा रहा है। यह मामला तब सामने आया जब सीबीआई ने पहली बार राज्य के 700 नर्सिंग कॉलेजों की जांच की थी। उस समय सिर्फ़ 169 कॉलेजों को ही मान्यता मिली थी। वहीं रिपोर्ट के नतीजों पर सवाल उठने पर हाईकोर्ट ने दोबारा जांच का आदेश दिया।
मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई सीबीआई जांच में लगभग 500 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है। जांच में केवल 200 कॉलेज ही संचालन के योग्य पाए गए हैं। यह फैसला राज्य के 700 नर्सिंग कॉलेजों की जांच के बाद लिया गया है, जिसमें कई खामियां पाई गई थीं।
Comments (0)