jheerum Valley Naxal Attack : देश की सबसे बड़ी नक्सली घटनाओं में से एक झीरम घाटी नक्सली हमला है...जिसकी 25 मई को दसवीं बरसी मनाई जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस घटना में शहीद हुए सभी कांग्रेसी नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने बस्तर पहुंचेंगे..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 और 25 मई को बस्तर दौरे पर रहेंगे इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा भी साथ होंगी इस घटना के 10 साल बीत जाने के बाद भी इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश में सियासत आज भी बरकरार है..
2013 में झीरम मामले को अंजाम
कुल मिलाकर 2013 में झीरम मामले को अंजाम देने वाले आरोपियों को आज तक पकड़ा नहीं गया है...मामले पर कांग्रेस भाजपा और भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाती चली आ रही है...इस दौरान एक बार फिर झीरम घटना के शहादत दिवस के पास आते आते यह मामला एक बार फिर प्रदेश में सियासी मोड़ लेता नजर आ रहा है..भाजपा एक बार फिर कांग्रेस पर झीरम मामले का साक्ष्य प्रस्तुत ना करने का आरोप लगा रही है....भाजपा का कहना है कि अगर कांग्रेस के पास इसका सबूत है... तो आखिरकार इन 4 सालों में कांग्रेस ने झीरम मामले को अंजाम देने वाले आरोपी को क्यों नहीं ढूंढा...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयानh2>
दूसरी ओर इस पूरे मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले पर ना ही जांच कर रही है और ना ही यह जांच हमें करने दे रही है.... भूपेश बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया जा रहा है आखिरकार भाजपा इतना डर क्यों रही है. NIA की जांच पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जांच समिति का गठन राज्य सरकार ने किया लेकिन इसकी रिपोर्ट राजभवन में सौंपी गई भाजपा क्या छुपाने का प्रयास कर रही है....???
कांग्रेस नेताओं सहित 32 सुरक्षाबलों की भी हत्या
2013 को हुई झीरम घाटी हत्याकांड जिसमें बर्बरता पूर्वक कांग्रेस नेताओं सहित 32 सुरक्षाबलों की भी हत्या कर दी गई सच्चाई तो यह है....कि आज तक ना ही इस हत्याकांड का कोई साक्ष्य मिला और ना ही कोई सुराग आज भी सियासत की सुई जांच पर ही जाकर अटकी हुई है..देखने वाली बात होगी कि आखिरकार दसवीं बरसी के बाद इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए और कितनी बरसियो का इंतजार करना होगा..
Comments (0)