मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। दमोह जिले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उनके ऊपर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगा है, उनके खिलाफ ये मुकदमा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की तरफ से कराया गया था।
बजरंग दल ने दर्ज कराया मुकदमा
प्रदेश के दमोह जिले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ ये मुकदमा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दर्ज कराया है। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से जैन मंदिर को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद प्रशासन की नींद उड़ गई थी। इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि कुंडलपुर में इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं घटी है ना ही इस प्रकार का किसी के द्वारा कोई प्रयास किया गया था। वहीं इस मामले में कुंडलपुर ट्रस्ट कमेटी एवं बजरंग दल की पदाधिकारी द्वारा भी स्पष्ट रूप से इस प्रकार की किसी भी घटना से इनकार किया था।
इन धाराओं में मामला दर्ज
दिग्विजय सिंह के खिलाफ हिंदूवादी संगठन सड़कों पर आए और उन्होंने बजरंगदल को बदनाम करने के साथ इलाके का साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की, जिसका आवेदन भी दिया था। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता दमोह पुलिस कोतवाली पहुंच गए और मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए, पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा की शिकायत पर दिग्विजय सिंह पर मामला दर्ज किया है, सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक आवेदन की जांच पड़ताल के बाद दिग्विजय सिंह पर आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं 153 A, 177, 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है, पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जाएगी और फिर गिरफ्तारी की प्रक्रिया होगी।
Comments (0)