बदलते सामाजिक परिदृश्य में परिवारों का आकार लगातार छोटा होता जा रहा है। ऐसे में वृद्धजनों की देखरेख, स्वास्थ्य सुरक्षा और बढ़ता एकाकीपन समाज के सामने एक गंभीर चुनौती बनकर उभरा है। आज समाज में ऐसे अनेक उदाहरण देखने और पढ़ने को मिलते हैं, जहाँ रोजगार की तलाश में बच्चे महानगरों या विदेशों में बस गए हैं और उनके वृद्ध माता-पिता घरों में अकेला जीवन जीने को विवश हैं। उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता। आर्थिक रूप से सक्षम होने के बावजूद वे सामाजिक और पारिवारिक सहयोग से वंचित रह जाते हैं।
24 करोड़ रुपये की लागत से बना
ऐसे वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से भोपाल में एक पेड ओल्ड एज होम का निर्माण किया गया है, जो एक अभिनव पहल के रूप में सामने आया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 24 जनवरी को इसका विधिवत लोकार्पण कर इसे वरिष्ठजनों को समर्पित करेंगे।
22 डबल बेड सहित कुल 34 कमरे उपलब्ध
भोपाल का यह वृद्धाश्रम पत्रकार कॉलोनी, लिंक रोड नंबर-3 पर स्थित है। यह पाँच एकड़ से अधिक भूमि पर निर्मित है, जिसमें 12 सिंगल बेड और 22 डबल बेड सहित कुल 34 कमरे उपलब्ध हैं। यहाँ 56 वरिष्ठ नागरिकों के निवास की उत्तम व्यवस्था की गई है। प्रत्येक कमरे में वातानुकूलन, टीवी, फ्रिज, गर्म एवं ठंडे पानी की सुविधा तथा निजी बालकनी उपलब्ध है।
चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की गई
स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत डॉक्टर परामर्श, फिजियोथैरेपी सेंटर और आपातकालीन चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठजनों के मनोरंजन हेतु लाइब्रेरी, ओपन मेस, डाइनिंग हॉल तथा विशेष रूप से डिजाइन किया गया वॉकिंग पाथ उपलब्ध है। सभी कमरों में अटैच बाथरूम के साथ कॉल बेल, इंटरकॉम और टेलीफोन की सुविधा दी गई है। इसके अतिरिक्त आश्रम में सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
Comments (0)