उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी खरीद से जुड़े बड़े घोटाले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर DIG स्तर के अधिकारी और निदेशक होमगार्ड्स (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
होमगार्ड्स विभाग में वर्दी खरीद प्रक्रिया में अनियमितता
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड्स विभाग में वर्दी खरीद प्रक्रिया में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी पुष्टि हुई है कि टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव रहा और कई मामलों में नियमों का उल्लंघन किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए संयुक्त जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह समिति वर्दी खरीद से जुड़े सभी दस्तावेजों, निविदा प्रक्रिया, भुगतान और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की गहन जांच करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि राज्य सरकार की नीति “भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस” की है और किसी भी स्तर पर अनियमितता या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि सरकारी खरीद प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत गया है कि उत्तराखंड सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी पद या स्तर को आड़े नहीं आने देगी।
Comments (0)