मध्यप्रदेश में एसआईआर (Special Intensive Revision) के तहत बूथ लेवल सेंटरों पर दावे-आपत्ति दर्ज कराने की समय-सीमा समाप्त हो गई है। इस प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में कुल 42.74 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, जबकि करीब 8 लाख नाम पुनः जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त हुए।
दावे-आपत्तियों की अवधि समाप्त हुई
22 जनवरी को बूथ सेंटरों पर बीएलओ के माध्यम से दावे-आपत्तियों की अवधि समाप्त हुई। बीते एक माह में एसआईआर की प्रोविजनल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर कुल 8.90 लाख दावे-आपत्तियां दर्ज की गईं। इनमें से 7,95,102 आवेदन मतदाता सूची में छूटे नाम जोड़ने से संबंधित थे, जबकि 95,210 आवेदन गलती से जुड़े नाम हटाने के लिए प्राप्त हुए।
1.03 लाख नाम काटने के आवेदन आए
राजनीतिक दलों की ओर से भी दावे-आपत्तियां दर्ज कराई गईं, जिनमें 4,666 आवेदन नाम जोड़ने तथा 7,929 आवेदन नाम हटाने से संबंधित रहे। कुल मिलाकर लगभग 8 लाख नाम जोड़ने और 1.03 लाख नाम काटने के आवेदन आए। गौरतलब है कि 23 दिसंबर को चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी, जिसमें प्रदेश में कुल 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार 983 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए थे।
Comments (0)