आज भोपाल के भाजपा कार्यालय में पूर्व सांसद सुरेश पचौरी के साथ इंदौर के संजय शुक्ला और विशाल पटेल जैसे कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। सभी कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बैठक में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
संजय शुक्ला को सदस्यता दिलाते हुए विजयवर्गीय ने कही ये बात
भाजपा के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में शनिवार को सुरेश पचौरी के बाद जैसे ही संजय शुक्ला को सदस्यता दिलाने की बारी आई तो कैलाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले संजय को माला पहनाया और अपने मजाकिया अंदाज में बोले- "साले तेरी गाली सुनी, और तेरे को पार्टी में ले रहा हूँ" विजयवर्गीय की बात सुनकर शुक्ला मुस्कुराए और विजयवर्गीय के पैर छू लिए। विजयवर्गीय ने भी शुक्ला की पीठ थाप कर आशीर्वाद दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
शुक्ला परिवार के साथ विजयवर्गीय के पारिवारिक संबंध
संजय शुक्ला परिवार के साथ कैलाश विजयवर्गीय के पारिवारिक संबंध है, शुक्ला जब विधायक थे तो उन्होंने भी विजयवर्गीय खेमे की तरह धार्मिक यात्रा, भोजन भंडारे और कथाएं कर क्षेत्र की जनता को साधने में कोई कसर नहीं रखी। हालांकि चुनाव में शुक्ला ने मंचों से सार्वजनिक तौर पर विजयवर्गीय पर बंगाल में प्रकरण दर्ज होने, भूमाफिया को प्रश्रय देने वाले आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनो के बीच नोकझोंक भी हुई थी। जिसके बाद विधानसभा चुनाव में इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट से संजय शुक्ला को हरा कर कैलाश विजयवर्गीय विधायक बने।
Comments (0)