पूर्व विधायक संजय शुक्ला के बीजेपी में शामिल होने के बाद कई खुलासे किए हैं। वहीं, पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ को लेकर संजय शुक्ला ने बड़ी बात कह दी है। बीजेपी नेता संजय शुक्ला ने कहा है कि, पूर्व सीएम कमलनाथ भारतीय जनता पार्टी में जाने को तैयार थे। साथ ही हम लोगों को भी चलने के लिए कहा था। इस दौरान हमने कह दिया था कि, मैं चलने को तैयार हूं।
कमलनाथ को अपमानित किया गया है
पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने इस दौरान यह भी कहा कि, कमलनाथ को अपमानित किया गया है। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि मैं लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा दे दूंगा। इससे पहले पार्टी ने भी उन्हें बताए पद से हटा दिया। संजय ने आगे कहा कि, राहुल गांधी ने कमलनाथ का सम्मान नहीं किया और जीतू पटवारी को अध्यक्ष बना दिया। इससे कमलनाथ नाराज हुए थे। इसके साथ ही प्रदेश के कई सीनियर नेता भी नाराज हुए।
बीजेपी में जाने को तैयार थे कमलनाथ
संजय शुक्ला ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन कमलनाथ अगर भारतीय जनता पार्टी में जाते तो मैं उस वक्त भी जाता। कमलनाथ और सुरेश पचौरी से भारतीय जनता पार्टी में जाने की बात हो गई थी। उनसे हमारी बात हुई थी। हमने कहा था कि, हम जाने के लिए तैयार हैं। पूर्व विधायक ने आगे कहा कि, हमने कहा था कि, आप जिस पार्टी में जा रहे हैं, उसमें आपकी जरूरत है। हम भी आपके साथ चलेंगे। कमलनाथ नहीं आए, यह तो अलग बात है, लेकिन हमने विचार बना लिया था। संजय शुक्ला ने आगे कहा कि, मुझे सुरेश पचौरी ने कहा कि, अपन को चलना है तो मैंने विचार बना लिया। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ जी ने मुझसे बीजेपी में जाने की बात कही थी।
Comments (0)