लंबे समय से बारिश की कमी से परेशान होने के बाद मध्य प्रदेश में पिछले दिनों जमकर बारिश हुई। अब धीरे-धीरे मानसून का सिस्टम विदाई ले रहा है। हालांकि, उससे पहले कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 4 जिलों में बारिश की संभावा जताई है। पाल मौसम विज्ञान केंद्र ने चार जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना की जाहिर की है। इसके साथ ही दो दर्जन जिलों में मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
भारी बारिश की संभावना
सीधी, सिंगरौली, रीवा, अनूपपुर में माध्यम से भारी बारिश की संभावना है। डिंडौरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, शहडोल, रीवा, रायसेन, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, कटनी, दमोह, पन्ना, डिंडौरी, बैतूल, खरगोन, नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटे में भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली। इससे तापमान में गिरावट आई है। गर्मी की बात करें तो बीते 24 घंटे में अधिकतम 33.6 डिग्री और न्यूनतम 20.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यही तापमान अगले 24 घंटे बने रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी में कोई खास बदलाव नहीं होगा। बारिश वाले जिलों मे थोड़ा अंतर आ सकता है।Read More: दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे देशभर के सरकारी कर्मचारी, जानें क्या है मांगे
Comments (0)