Corona Virus: मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑस्ट्रेलिया से आई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। महिला ऑस्ट्रेलिया में आर्किटेक्ट का काम करती है। कुछ दिन पहले ही वो अपने दो बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया से मुंबई आई थी। फिर मुंबई से वो जबलपुर पहुंची थी। सर्दी-खांसी होने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था। जहां महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जबकि महिला के पति की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला को घर में आइसोलेट कर दिया है महिला का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजा जाएगा।
कांटेक्ट हिस्ट्री भी तलाशने की कोशिश कर रही
स्वास्थ्य संचालक डॉ संजय मिश्रा के अनुसार महिला के साथ ऑस्ट्रेलिया से आए दोनों बच्चों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। साथ ही जबलपुर में रह रहे महिला के माता-पिता का भी आज कोरोना टेस्ट होगा। स्वास्थ्य विभाग महिला की कांटेक्ट हिस्ट्री भी तलाशने की कोशिश कर रही है।
जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए सैंपल ग्वालियर भेजा गया है
फिलहाल महिला के कोरोना वेरिएंट का पता लगाने के लिए उसका जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए सैंपल ग्वालियर भेजा गया है। जिसकी कुछ दिन में रिपोर्ट आएंगी। गौरतलब हैं कुछ दिन पहले अमेरिका से लौटी एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी, जिसको अभी भी होम आइसोलेट पर रखा गया है।
सावधानी बरतने की कोशिश की जा रही
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जबलपुर जिले में अभी तक कुल 68 हजार 646 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जिनमें से 817 लोगों की मौत हुई है। पहली और दूसरी लहर में कोरोना ने जमकर हाहाकार मचाया था। अब कोई भी नहीं चाहता कि कोरोना संक्रमण का वह दौर फिर से लौट कर आए। इसी के चलते करोना को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरतने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़े- Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Comments (0)