मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गांव के बच्चों के साथ होली खेली और खुशियों के रंग बिखेरे। उन्होंने बच्चों को मिठाइयां बांटी और बातचीत की।
होली का त्योहार रंगों, उमंग और उल्लास का प्रतीक होता है। इस बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गांव बगिया के मंझापारा में बच्चों के संग होली खेलकर इस पर्व को खास बना दिया।
मुख्यमंत्री साय के निवास पर जब गांव के बच्चे पहुंचे, तो उनका स्वागत किया गया। बच्चे रंग-गुलाल में सराबोर थे और मुख्यमंत्री को देखकर खुशी से झूम उठे। मुख्यमंत्री भी बच्चों की खुशी में शामिल हो गए और उनके साथ रंग खेला।
मिठाइयां खिलाई और बच्चों से की बातचीत
होली के इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को मिठाइयां खिलाई और उनके साथ ठहाके लगाए। बच्चों ने भी मुख्यमंत्री से खुलकर बातचीत की और अपनी खुशियां साझा कीं।
Comments (0)