मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें एमपीईएसबी ने 23 जून 2023 को भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था। लिखित परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 के बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया गया था। लाखों उम्मीदवार इसमें शामिल हुए। अब इसका फाइनल रिजल्ट घोषित हो चुका है। बता दें कि 3 महीने से रिजल्ट अटका हुआ था। जून 2023 में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकाली गई थी। 6,446 अभ्यर्थियों का परिणाम आया है। ओबीसी आरक्षण के चलते 13 फीसदी रिजल्ट रोका गया। 87 फीसदी रिजल्ट जारी किया गया।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 फाइनल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, आधार के अंतिम 4 डिजिट और माँ के नाम के पहले दो अक्षर दर्ज लॉग इन करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा। अपना रोल नंबर चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
Comments (0)