मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन कई अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष ने सदन में सरकार को घेरा। साथ ही, राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण पर भी चर्चा हुई। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी सरकार ने पेश कर दी है। वर्ष 2024-25 में GSDP में 11.05% की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2023-24 में CSDP 13,53,809 करोड़ रुपए थी, जो 2024-25 में प्रचलित भावों पर 15,03,395 रुपए हो गई है। प्रचलित भावों पर प्रति व्यक्ति शुद्ध आय 2024-25 में 1,52,615 रुपए हुई, 2011-12 में 38,497 रुपए थी। स्थिर भावों पर प्रति व्यक्ति आय 70,434 रुपए, 2011-12 में 38497 रुपए थी। प्राथमिक क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में वर्ष 2024-25 में योगदान 44.55% से घटकर 44.36% हुआ है।
विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सरकार द्वारा पेश की गई है। साल 2024-25 में GSDP में 11.05 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल 2023-24 में CSDP 13,53,809 करोड़ रुपए थी जो 2024-25 में प्रचलित भावों पर 15,03,395 रुपए हो गई है।
Comments (0)