मध्य प्रदेश के मऊगज जिले में शनिवार को बवाल हो गया। जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बना लिया।जिसकी शिकायत थाने में की गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में एक एएसआई की मौत हो गई। पुलिस की टीम जिस युवक को बचाने गई थी आदिवासियों ने उसकी भी हत्या कर दी। वहीं, हनुमना तहसीलदार पर भी हमला किया गया है। उन्हें गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने तहसीलदार के हाथ पैर तोड़ दिए हैं।
आदिवासियों ने की सनी की हत्या
आदिवासी परिवार के लोगों ने हत्या का बदला लेने के लिए सनी द्विवेदी को शनिवार को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर पिटाई की। जिस कारण सनी की मौत हो गई। हंगामे को देखते हुए कलेक्टर ने गांव में धारा 163 लगा दी।
पुलिस ने गेट खुलवाया तो हंगामा
सनी के हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का ताला खुलवाने का प्रयास किया तभी आदिवासियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक एएसआई रामचरण गौतम की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हनुमना तहसीलदार शाहपुर थाना प्रभारी कई पुलिसकर्मी हमले में बुरी तरह से जख्मी है। जिनका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल एवं मऊगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
Comments (0)