मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग वर्ष 2025 के लिए जारी परीक्षा कैलेंडर को रीशेड्यूल करने की तैयारी में है। नए कैलेंडर में अन्य कई परीक्षाएं जोडऩे के साथ इंटरव्यू की तारीखें और नए इंटरव्यू को भी जोड़ा जा सकता है। इससे नए पदों के बढऩे की भी संभावनाएं लगाई जा रही हैं।
आयोग ने 2024 के अंत में 31 दिसंबर तक विभागों से रिक्त पदों की मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए थे। इसमें माह के अंतिम सप्ताह में विभागों द्वारा भेजी गई रिक्तियों को शामिल नहीं किया गया। अब परीक्षा कार्यक्रम को रीशेड्यूल कर अन्य विभागों के पदों और इंटरव्यू को भी शामिल किया जाएगा।
आयोग को विभागों से मिले नए मांग पत्र
16 फरवरी को राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में 158 पदों पर भर्ती होनी हैं। नए शेड्यूल में आयोग इन पदों की संख्या बढ़ा भी सकता है।पहले जारी कार्यक्रम में कम पदों पर भर्ती पर अभ्यर्थियों ने विरोध भी जताया था।
Comments (0)